‘पीएम मैटेरियल’ पर उठे बवाल को नीतीश ने किया शांत, कही ये बड़ी बात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बयान कि नीतीश में पीएम मैटेरियल है ने बिहार की सियायत में भूचाल सत्ता पक्ष और विपक्ष हर तरफ से इस मुद्दे पर बयानबाजी तेज हो गयी लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार ने खुद इस मुद्दे पर बयान देकर विवाद को शांत करने की कोशिश की है।

सीएम नीतीश ने आज जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ‘पीएम मैटेरियल’ पर सवाल पूछे जाने के बाद कहा कि बिहार की सेवा के बाद उनकी अब कोई इच्छा और आकांक्षा नहीं रह गई है। इतना कहकर सीएम नीतीश कुमार ने तमाम उठ रहे सवालों का जवाब दे दिया । हालांकि सीएम नीतीश कुमार इससे पहले भी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपना ‘आखिरी चुनाव’ कहकर लोगों से वोट की अपील कर चौंका दिया था।

बता दें कि आरजेडी इस मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को खूब घेर रही है। । आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी बार-बार नीतीश कुमार को झटका दे रही है। सत्ता के लालच में नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं। नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं, यह उनके नेताओं के कहने से क्या होगा। यह तो बीजेपी, मांझी और मुकेश सहनी को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार सच में पीएम मैटेरियल है या नहीं।

उपेन्द्र कुशवाहा के बयान से बीजेपी सबसे ज्य़ादा गुस्से में है। बीजेपी पीएम नरेन्द्र मोदी के आगे किसी को भला पीएम मैटेरियल कैसे स्वीकार कर सकती है। बीजेपी कोटे के मंत्री सम्राट चौधरी ने तो कह दिया कि किस तरह चार-चार पार्टियों को मैनेज कर सरकार चलाना मजबूरी बन गई है। सम्राट चौधरी यहां ये कहने से नहीं चूके कि जेडीयू की कम सीट आने के बावजूद नीतीश कोबीजेपी ने सीएम बनाया हुआ है।

Share This Article