सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है. कई बार सत्ता पक्ष के ही नेता ऐसे विवादित बयान दे जाते हैं, जिसके बाद राजनीति शुरू हो जाती है. वहीं, बिहार सरकार के पंचायती राज के मंत्री सम्राट चौधरी औरंगाबाद में तीन दिवसीय भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के जरिये विवादित बयान देते हुए कहा था कि, गठबंधन में काम करना काफी मुश्किल है. यहां काम करना चुनौतीपूर्ण है.
वहीं, इसे लेकर अब सियासत शुरू हो गयी है. सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच जुबानी वार शुरू हो गयी है. इस मामले में जदयू नेता ने हमला कर दिया है. दरअसल, जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने पलटवार करते हुए कहा कि, कई बार कुछ नेता अतिउत्साह में कुछ भी बयान दे देते हैं. अगर आप उनके राजनीतिक जीवन को देखेंगे तो चीजें शायद अच्छे से समझ में आ जाएगी. लेकिन, हमें इन सब बातों से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है.
साथ ही कहा कि, बिहार की जनता जानती है और यह सब लोग जानते हैं कि, नीतीश कुमार ने जब भी जिस भी गठबंधन का प्रतिनिधित्व किया है, जनता ने उसी गठबंधन को अपना आशीर्वाद दिया है. नीतीश कुमार की कार्यशैली पर बिहार की जनता को अटूट विश्वास है. बार-बार जनता उन्हीं को मौका देती है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में गठबंधन की सरकार चार रही है जिसका एकमात्र मकसद बिहार का विकास है.