लालू यादव ने मुलायम सिंह से मिलकर जाना हाल, दोनों दिग्गज नेता की एक साथ तस्वीर है खास

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति के सबसे बड़े दिग्गज नेता और राजद परिवार के सर्वेसर्वा लालू यादव ने आज अपने रिश्तेदार मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव से मुलाक़ात की. बता दें पिछले दिनों लालू यादव से मिलने अखिलेश यादव गए थे. जिसके बाद अब खुद लालू यादव अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे. उनकी सेहत का हालचाल लिया, कुशलक्षेम जाना. इस बात की जानकारी खुद लालू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है.

उन्होंने ट्वीट करते तस्वीरें शेयर की है. और लिखा है कि देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों,गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।

बता दें मुलायम सिंह यादव भी लालू प्रसाद यादव की तरह लम्बे समय से बीमार चल रहे हैं. उनकी सेहत ख़राब है. वहीं लालू यादव भी लम्बे समय से बीमार ही चल रहे हैं. डॉक्टरी परामर्श और दवाइयों के सहारे लालू यादव चल रहे हैं. ऐसे में बड़ी बात ये है कि खुद बीमार होते हुए भी वे अपने पुराने साथी और समधी मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे.

गौरतलब है चारा घोटाले से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद से लालू प्रसाद दिल्ली में ही हैं. वो दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं, साथ ही सक्रिय राजनीति में भी जल्द ही वापस लौटने के संकेत भी दे रहे हैं. ऐसे ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से मुलाक़ात इस बात का संकेत भी है कि लालू यादव जल्द राजनीति में वापसी कर सकते हैं. क्योंकि 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे ये मुलाक़ात ख़ास बताई जा रही हो. वैसे बता दें ये तस्वीरें भी बेहद ख़ास है. लम्बे समय के बाद दोनों साथी नेता एकसाथ दिखे हैं. यही नहीं लालू यादव पहले से बेहतर भी दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख उनके चाहने वाले और पार्टी के कार्यकर्त्ता बेहद खुश होंगे.

Share This Article