नालंदा : वज्रपात से एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे, 2 की मौत 1 इलाजरत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : जिला अंतर्गत अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से मां और एक बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई जो इलाजरत है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के खंधा में धान रोपनी कर लौट रही मां और 2 बेटी पर वज्रपात गिर गया. जिससे छोटी बेटी और माँ की मौत मौके पर हो गई. जबकि बड़ी बहन वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई. मृतका रुदल पासवान की 45 वर्षीया पत्नी काबो देवी एवं 13 वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है. वहीं वज्रपात से बड़ी बहन पूजा कुमारी घायल हो गई.

खेत में काम करने वाले अन्य लोगों की मदद से तीनों को रेफरल अस्पताल अस्थावां लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी. वहीं बड़ी बहन पूजा की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. रुदल पासवान की दो बेटी और तीन बेटा है. मां और बेटी की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया. मौके पर पहुंची अस्थावां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. अस्थावां बीडीओ ने कहा कि जल्द ही आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सरकारी राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article