स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत. ऑस्ट्रियन बाइकमेकर कंपनी केटीएम ने अपनी बहुप्रतीक्षित 390 अडवेंचर मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. केटीएम इस बाइक को अगले साल लॉन्च करने जा रही है.हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी लॉन्चिंग तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. यह नहीं बताया गया है कि कंपनी इस बाइक को साल 2019 में किस तरीख को लॉन्च करने वाली है.

 

कंपनी इस बाइक की कीमत 2.5 से 3.0 लाख रुपये के बीच रख सकती है. इसके साथ ही कंपनी एंट्री लेवल अडवेंचर टुअरर को देशभर में 430 केटीएम डीलरशिप्स पर बेचने की शुरुआत कर सकती है. केटीएम की 390 अडवेंचर बाइक को भारत में बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया के G 310 R और G 310 GS बाइक्स सीधी टक्कर मिलेगी. बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया ने हाल ही में अपनी इन बाइक्स की लॉन्चिग की है. G 310 R और G 310 GS की बुकिंग शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि इसको देखते हुए ही केटीएम ने अपनी बहुप्रतीक्षित 390 अडवेंचर मोटरसाइकल को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. केटीएम की आने वाली नई 390 अडवेंचर बाइक का लुक कंपनी की फ्लैगशिप 1290 सुपर अडवेंचर मोटरसाइकल से लिया गया है. यह बाइक स्पोर्ट सेंगमेंट के तहत तैयार की गई है. इसमें एक सिलिंडर का लिक्विड कूल्ड 373 सीसी का इंजन लगाया गया है.

यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारा चाकू,लुटे डेढ़ लाख रुपये

Share This Article