City Post Live
NEWS 24x7

बाघमारा में अवैध उत्खनन के दौरान कोयले का चट्टान गिरा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद के बाघमारा स्थित फुलारीटांड में बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग पैच में रविवार को कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान बड़ा चट्टान गिरने से एक 45 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई। मृतका डुमरा तेलोटांड लालबांध की रहने वाली बताई जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस या सीआईएसएफ जब तक पहुंचती उससे पूर्व ही मृतका के सहयोगी उसके शव को वहाँ से निकाल ले गए।

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह रविवार की सुबह भी दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष डेको आउटसोर्सिंग के बंद पड़े पैच में अवैध तरीके से कोयला उत्खनन कर रहे थे। इसी बीच कोयले का एक बड़ा चट्टान खिसककर उक्त महिला के ऊपर जा गिरी। कोयले का चट्टान इतनी बड़ी थी कि महिला पर गिरते ही उसके मलबे में महिला का पूरा शरीर समा गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

इधर, सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन खनन स्थल की भयावहता को देखकर लोग नजदीक पहुंचकर कोयले के मलबे से महिला के शव को बाहर निकालने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। बाद में कुछ प्रबुद्ध लोगो के कहने पर दर्जन भर युवक घंटो मशक्कत के बाद कोयले के मलबे से महिला का शव बाहर निकाल शव को अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद गुपचुप तरीके से महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.