नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल, मौका मिला तो अच्छे से चला सकते हैं देश : कुशवाहा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आय़ा है । उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार वास्‍तव में पीएम मैटेरियल हैं। प्रधानमंत्री बनने की हर काबिलियत उनमें है। हालांकि अभी हम एनडीए में हैं और हमारे पीएम नरेंद्र मोदी हैं। वे अच्‍छा कार्य कर भी रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनके अलावा भी कई लोग हैं जो पीएम बनने की क्षमता रखते हैं। उनमें नीतीश कुमार भी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है। उन्‍हें पीएम मैटेरियल कहा जाना ही चाहिए।

नीतीश कुमार ने ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के पीएम हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते। आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं। नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं।

बिहार यात्रा पर निकलने से पहले मीडिया से बात करते हुए कुशवाहा ने जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात फिर से दुहराई। उन्‍होंने कहा कि जातीय जनगणना होनी ही चाहिए। यदि अभी नहीं हुआ तो फिर इसमें दस साल का विलंब हो जाएगा। पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में भी इस मुद्दे को रखा गया है। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि अगली जनगणना के साथ जातीय जनगणना भी होगी। अब वह वक्‍त आ गया है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह जाति आधारित जनगणना कराए। ऐसा नहीं हुआ तो बहुत नुकसान हो जाएगा।

उपेन्द्र कुशवाहा ने  जनगणना के मुद्दे पर विपक्षी दलों का साथ मिलने का भी उन्‍होंने स्‍वागत किया।   उन्होंने कहा कि आरजेडी समेत जो भी दल हैं, वे समर्थन करना चाहें तो साथ आएं। इसमें हर्ज क्‍या है। एक माहौल बनाकर इसे मुद्दा बनाया जाए ताकि आम जनगणना के साथ सरकार जाति आधारित जनगणना भी कराए। यह बहुत ही जरूरी है।

Share This Article