सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जेडीयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया तो दिल्ली से पटना तक पार्टी के अंदर खुशी की लहर दौड़ गयी। पटना में पार्टी कार्यालय में ढोल-नगाड़े बजने लगे तो नेताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाना शुरु कर दिया।
जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह को बनाए जाने के बाद पटना स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस मौके पर जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार, विधान पार्षद संजय सिंह समेत कई जदयू नेता कार्यालय पहुंच गये। ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया गया और नेताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर बधाईयां दी ।
जेडीयू सासंद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है।दिल्ली में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है। पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष आरसीपी सिंह केन्द्र में मंत्री बनने के बाद एक व्यक्ति एक पद के तहत ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी गयी है।
जेडीयू सांसद ललन सिंह को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया है। आरसीपी सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने पद से इस्तीफा दिया और उसके बाद ललन सिंह को जेडीयू के अध्यक्ष पद पर चयन किया गया है। गौरतलब है कि आरसीपी सिंह केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बन चुके हैं। इसके बाद उन्होंने जेडीयू के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से इस्तीफा दिया।