झारखंड बोर्ड की 12वीं का परीक्षाफल प्रकाशित, साइंस में 86.89 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल

City Post Live

रांची: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का परीक्षाफल का प्रकाशन कर दिया गया। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षाफल का प्रकाशन किया। इस मौके पर जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि इंटरमीडिएट साइंस संकाय में 86.89 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। इस परीक्षा में 88145 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 56445 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। साइंस संकाय में प्रथम श्रेणी में सफल होने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 64 प्रतिशत रहा। द्वितीय श्रेणी में 19927 और तृतीय श्रेणी में 218 परीक्षार्थी सफल रहे।

 

इसी तरह से इंटर वाणिज्य संकाय में 33677 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था, इनमें से प्रथम श्रेणी में 59 प्रतिशत यानी 19951 परीक्षार्थी सफल रहे। द्वितीय श्रेणी में 9987 परीक्षार्थी और तृतीय श्रेणी में 484 परीक्षार्थी सफल रहे। इस संकाय में कुल 90.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे। इंटरमीडिएट कला संकाय में 209234 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था। जिसमें से 90.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे। इनमें से 52177 प्रथम श्रेणी, 117245 द्वितीय और 20379 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में सफल रहे।

 

कोरोना संक्रमण के कारण इस बार परीक्षा नहीं ली गयी थी और 11वीं परीक्षा में मिले अंक और इंटरनल अस्सेमेंट के आधार पर परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया है। इसमें 11वीं की परीक्षा के आधार पर 80 प्रतिशत अंक और 20 प्रतिशत अंक इंटरनल अस्सेमेंट या प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर दिया गया है।

Share This Article