सिटी पोस्ट लाइव : दबंगों के आगे ख़ौफ में जीने को बेवश है परिवार, बिहार थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में दबंगों ने एक परिवार को घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. ये सभी दबंग उसी मोहल्ले के बताए जाते हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से पीड़ित परिवार को बचाया गया. इस घटना में विकास और उसकी मां 40 वर्षीय सुनीता देवी को चोटें आई है. जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया.
घटना के संबंध में पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि कल्याणपुर में उनका सिंगार का दुकान है उस दुकान में उसकी माता और बहन बैठती है. उसी जगह के कुछ दबंग नॉजवान लड़के उसकी बहन के साथ अक्सर आकर छेड़खानी करता था. इसका जब पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो दबंग पहले घर में घुसकर मारपीट किया और फ़िर युवक घर से बाहर निकला तो उसे छेककर पीटने लगा. बीच बचाव के लिए लोगों को पहुंचता देख फायरिंग कर सभी फ़रार हो गया.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट