मेयर हत्याकांड में भाजपा विधायक के भतीजे की संलिप्तता पायी गयी, 4 हुए गिरफ्तार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कटिहार जिले में मेयर शिवराज पासवान की कल देर रात कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी है. जिसके बाद से अब सियासत में हलचल पैदा हो गयी है. बिहार की कानून व्यवस्था पर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं तो वहीं, विपक्ष अब सरकार पर हमलावर बन गयी है. वहीं, इस हत्याकांड में करीब 12 लोगों के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज की गयी थी. इस बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि, इसमें भाजपा विधायक के भतीजे की भी संलिप्तता पायी गयी है.

दरअसल, इस मामले में भाजपा विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान का नाम सामने आया है. वहीं, अब तक इस मामले में 4 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. खबर की माने तो, उन सभी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का अनुसंधान कर जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी और इसका स्पीडी ट्रायल भी होगा. साथ ही, कटिहार और पूर्णिया के SP इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

वहीं, इस मामले में राजद ने हमला भी किया है. दरअसल, इस मामले में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि, अपराधी बेलगाम हो गए हैं और बिहार में गुंडा राज क़ायम हो गया है. सरकार केवल सत्ता की मलाई खाने में व्यस्त है. बता दें कि, शिवराज पासवान, चिराग पासवान के काफी करीबी माने जाते हैं और इस घटना को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान काफी गुस्से में हैं. उन्होंने सरकार से इस मामले में जवाब भी मांगा है.

Share This Article