सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. वहीं, आज भी सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जवाब तलब किया गया. बता दें कि, बिहार की सियासत में इन दिनों जातीय जनगणना का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वहीं, अब इस मामले में भाजपा के नेता ने नया प्रस्ताव जारी कर दिया है. दरअसल, भाजपा पार्षद संजय पासवान ने जातीय जनगणना के बदले गरीबी की जनगणना करने की बात कही है.
उन्होंने कहा कि, जातीय जनगणना की जब जरूरत थी, तब हुई थी. लेकिन, अब इसकी कोई जरूरत नहीं रह गई है. सभी ओबीसी जातियों को और साथ ही सवर्णों को भी आरक्षण मिल चुका है. इसलिए अब जातीय जनगणना की कोई जरूरत नहीं है बल्कि अब बिहार में गरीबों की गणना की जरूरत है और यह होनी ही चाहिए. बता दें कि, इस दौरान विपक्ष ने सरकार पर जबरदस्त हमले भी किये. दरअसल, सदन में कांग्रेस के भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने सीएम को उनके साथ आकर लड़ने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि, पेट्रोल-डीजल पर टैक्स अगर बिहार सरकार कम नहीं कर सकती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ आ जाएं. हम मिलकर सरकार बनाएंगे और फिर जनता को राहत देंगे. बता दें कि, सदन की कार्यवाही के दौरान 9 महीने के बच्चे अयांश की बीमारी का भी मुद्दा उठा. बात अदें कि, वह बच्चा स्पाइनल मस्कुलर स्ट्रॉफी बीमारी से ग्रसित है और सदन की कार्यवाही के दौरान उसकी मदद करने की मांग को उठाया गया. यह भी बता दें कि, आयंश को बचाने के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत है.