सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ विपक्ष के कई नेता भी सीएम से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. उनमें कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, वामदल से महबूब आलम और तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि, कल ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि, वे जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे अब तक देश का सबसे बड़ा मुद्दा बताया है.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि, सत्ता में डबल इंजन की सरकार है और इन्हीं लोगों की सरकार दिल्ली में भी है. इसलिए एक कमेटी बनाई जाए और विधानसभा की सर्वसम्मति से पास कराकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय लिया जाए. ताकि जल्द से जल्द जातिगत जनगणना हो. साथ ही सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री जी इस पर राजी नहीं होंगे. मुख्यमंत्री जी सिर्फ कहते हैं कि जातीय जनगणना होना चाहिए लेकिन कहने से नहीं होता है इसे करवाना पड़ेगा.