बेगूसराय : शादी समारोह में फिर लहराया हथियार, एक युवक को दो हथियार के साथ गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शादी समारोह में हथियार लहराने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को दो हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी दो में डेढ़ माह पूर्व एक लड़की की शादी समारोह में कुछ युवक संगीत पर डांस कर रहा था इसमें एक युवक मनीष कुमार अपने दोनों हाथों में दो हथियार लेकर संगीत की धुन पर डांस कर रहा था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर युवा को दोनों हाथों में हथियार लेकर संगीत की धुन पर जमकर डांस कर रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे वीडियो की जांच कर आरोपी युवक की पहचान करते हुए बरौनी 2 गांव से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दोनों हथियार को भी बरामद कर लिया है। डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले की जांच कर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से दोनों हथियार को बरामद किया गया है, इसमें एक अन्य युवक को भी आरोपी बनाया गया है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मनीष कुमार को जेल भेज दिया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article