धर्म और प्यार के बीच युवक ने प्यार को चुना, कर लिया अपना धर्म परिवर्तन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: प्रेम न जात देखता है न धर्म देखता वो तो बस प्रेम में पड़कर इसे शादी कर साकार करता है. कुछ ऐसा ही मामला गया जिले से सामने आ रहा है जहां अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए मिस्बाह से प्रिंस कुमार बन गया. मिस्बाह ने अपना मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिन्दू धर्म अपना लिया. यह मामला बिहार के गया जिले का है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, मिस्बाह गया के बाटा मोड़ के पास टैटू स्टूडियो चलाता था. उसे रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था.

वहीं, दोनों एक-दूसरे के साथ भागे भी लेकिन वे पकड़े गए. वे दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन, धर्म उनके बीच आ रहा था. दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण उनकी शादी में परेशानी हो रही थी. जिसके कारण युवक ने प्यार और धर्म के बीच प्यार को चुना और अपना धर्म परिवर्तन कर लिया और एसडीओ कोर्ट में सारी कागजी कार्रवाई के बाद मो. मिस्बाह से प्रिंस कुमार बन गया. वहीं, युवक के ऊपर पॉस्को के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

लेकिन, युवक को जेल नहीं हुआ क्योंकि लड़की ने युवक का बचाव करते हुए बयान दिया कि, वह खुद की मर्जी से युवक के साथ गयी थी. वह बालिग़ भी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, युवक का कहना है कि, वह अपने परिजनों को भी इस बारे में बता चुका है और उन्हें भी कोई दिक्कत नही है. वह अब मो. मिस्बाह से प्रिंस कुमार बन चुका है. वहीं, लड़की का भी कहना था कि, उसके ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं है. वहीं, दोनों को उम्मीद है कि दोनों के परिवार वाले जल्द ही उन्हें ख़ुशी-ख़ुशी अपना लेंगे.

Share This Article