सिटी पोस्ट लाइव: राज्य के जिलों से एक के बाद एक रेप के मामले सामने आ रहे हैं. कई मामलों में अपराधी मौके से आसानी से फरार हो जाते हैं तो कईयों की गिरफ्तारी भी होती है. लेकिन, रेप से जुड़े मामले कम होने के नाम ही नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में खबर बांका जिले से सामने आ रही है. जहां, ट्यूशन के लिए निकली नाबालिग छात्रा को कुछ बाइक सवार दरिंदों ने किडनैप कर लिया. साथ ही उसके साथ दरिंदों ने करीब 3 दिनों तक रेप किया.
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, नाबालिग छात्रा ट्यूशन के लिए निकली थी. इसी दौरान कुछ दरिंदों ने उसे किडनैप कर लिया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपियों ने छात्रा को बांका थाना के पास छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. उधर छात्रा के घर वापस नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. वहीं, जब पुलिस को छात्रा पर नजर पड़ी तब पुलिस ने छात्रा के बरामद होने की खबर उसके परिजनों को दी.
जिसके बाद छात्रा की मां बांका थाना पहुंची. अपनी मां से मिलने के बाद छात्रा ने इस पूरे घटना क्रम की जानकारी अपनी मां को दी. वहीं, छात्रा ने 3 लोगों पर इस घटना को लेकर आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने दिन दीपक, चंदन और रंजन नामक युवक पर आरोप लगाया है. वहीं, छात्रा की मां का कहना है कि बेटी के गायब होने के दूसरे दिन भी नहीं मिलने पर बांका थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस की डर से अपराधियों ने उनकी बेटी बांका थाना के पास छोड़ दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही छात्रा का मेडिकल टेस्ट भी कराया जा रहा है.