NDA सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, हंगामा मचना तय

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : BJP नेता और बिहार में गठबंधन सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने हाजीपुर में विवादास्पद बयान दिया है. हाजीपुर में BJP की जिला कार्यकारणी की बैठक में पहुंचे मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के प्रत्येक गांव में श्मशान बनाने की बात कही है. सम्राट चौधरी ने अपने भाषण में कहा की पार्टी बहुसंख्यक 85% प्रतिशत को नहीं भूल सकती. लोग कब्रिस्तान बनाते है, शमशान को भूल जाते है. पार्टी कार्यकर्ताओ की बैठक में बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने शमशान बनाने वाला ब्यान यूं ही नहीं दिया. मंत्री जी ने बाकायदा शमशान बनाने की नीति और फार्मूला बताया.

सम्राट चौधरी ने बिहार के गांव-गांव में श्मशान बनाने के अपने बयान को सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया और कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार गांव गांव में श्मशान बनाया जाएगा. अपने इस बड़े और महत्वकांक्षी योजना के लिए मंत्री जी ने बाकायदा फंड से लेकर योजना को विस्तार से समझाया. आगे मंत्री सम्राट चौधरी ने जो कहा वो गठबंधन को चुभने वाला था.

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में अगर हार नहीं मिलती तो भाजपा JDU से गठबंधन नहीं करती, ना ही भाजपा को किसी दूसरे का नेतृत्व कबूल करना पड़ता. सम्राट चौधरी ने बिहार में NDA सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की तरफ इशारा करते हुए कहा की गठबंधन की मज़बूरी के कारण भाजपा का को चेहरा मुख्यमंत्री नहीं बन पाया.

सम्राट ने इस मौके पर कहा कि भाजपा से बड़ी दुनिया में कोई पार्टी नहीं है. भाजपा ने जिस तरह का काम अपने कार्यकर्ताओं के बीच किया है, वह किसी अन्य पार्टियों ने नहीं किया है। मंत्री ने कहा कि सोशलिज्म एक जमाना था, अब वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में हमसे बड़ी ताकत पूरे देश में कोई नहीं है.

भाजपा नेता के बयान ने विपक्ष को बैठे बिठाये हंगामा करने का मौका दे दिया है. महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि विधायकों सांसदों ने अस्पताल बनवाने के लिए अपनी निधि के पैसे सरकार को लौटा दिया था, और मंत्री अस्पताल स्कूल बनवाने की बजाय श्मशान बनाने की बात कह रहे है. बिहार को श्मशान नहीं बनने दिया जाएगा.

हाजीपुर से रवि वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article