बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का श्रीमद्भागवत कथा वाचन शुरु, वृंदावन में अश्विनी चौबे ने किया उद्घाटन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वृंदावन स्थित पराशर अध्यात्मपीठ में श्रीमद्भागवत कथा वाचन की शुरुआत की है। सात दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने किया है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील भराला मुख्य अतिथि और बिहार के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद हैं।

रोज शाम तीन बजे कथा शुरू होगी और शाम छह बजे तक चलेगी। इसका लाइव प्रसारण शाम तीन बजे से शाम छह बजे तक सुभारती चैनल पर किया जाएगा। साथ ही सिटी पोस्ट लाइव के यू ट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण देख सकेंगे ।

आपको बता दें कि आइपीएस से वीआरएस लेने के बाद कुछ दिनों तक राजनीति में सक्रिय रहे गुप्‍तेश्‍वर पांडेय बीते कुछ दिनों से पूरी तरह आध्‍यात्‍म में रमे हुए हैं। एक बड़े अधिकारी के इस अवतार की काफी चर्चा हुई। इस बाबत पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि वे महज 14 वर्ष की उम्र से अलग-अलग अवसरों पर कथावाचन करते रहे हैं। शुरू से उनकी रुचि आध्‍यात्‍म में रही है। अपनी सेवा अवधि में भी वे इस तरह के कार्यक्रम में सक्रिय रहे। हालांकि उस दौरान कथावाचन की अनुमति नहीं थी। इसलिए तब वे कथावाचन नहीं करते थे। गुप्‍तेश्‍वर पांडेय कहते हैं कि ईश्‍वर के चरणों में जगह पाना ही मानव जीवन का अंतिम लक्ष्‍य है।

गौरतलब है कि फिल्‍म स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अपने बयानों के कारण वे चर्चा में आए थे। बिहार में हुए विधानसभा चुनाव से पहले उन्‍होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया। बिहार के बक्‍सर जिले के रहने वाले गुप्‍तेश्‍वर पांडेय 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे हैं। सेवाकाल के दौरान वे काफी चर्चित रहे। सेवा के बाद भी वे सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं।

Share This Article