सिटी पोस्ट लाइव: जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज जमुई में आयोजित होने वाली आशीर्वाद यात्रा को लेकर पटना से वाई रोड शेखपूरा पहुंचे. जहां, बरबीघा के हटिया मोड़ स्थित श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शेखपूरा में भी चांदनी चौक दल्लू चौक स्थित भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया. इसके बाद सासंद का काफिला सीधे सांसद प्रतिनिधि स्वर्गीय चन्दन यादव के आवास पर गया.
इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण कर चिराग पासवान ने उनके परिजनों से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया. साथ ही इस दौरान सांसद ने मीडिया से बात करते हुए सांसद प्रतिनिधि की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किया और कहा कि, लोजपा पार्टी को चन्दन यादव को खोने से काफी क्षति हुई है. इस दौरान मीडिया के सवाल पर भाजपा और जदयू के प्रति उनका कोई भेदभाव नहीं होने की बात कही है. साथ ही कहा है कि, अगर मेरे पार्टी को क्षति हुई है तो इसका जिम्मेवार न भाजपा है न जदयू बल्कि मेरा परिवार है.
उन्होंने यह भी कहा है कि, अगर मेरा परिवार सही होता तो ऐसी परिस्थितियां पैदा ही नहीं होती. बहरहाल, सासंद ने मध्यवर्ती चुनाव होने के तरफ भी इशारा किया है. इसी की तैयार को लेकर आशीर्वाद यात्रा करने की बात कही है. साथ ही कहा है कि, अब बिहार की 12 करोड़ जनता ही उनका परिवार है, इसलिए भी यह आशीर्वाद यात्रा किया जा रहा है. ताकि जनता तक अपनी आवाज को पहुंचाया जा सके. प्रधानमंत्री के द्वारा केंद्र में मंत्री पद नहीं दिए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा है कि, पद की गरिमा होती है इसलिए उन्होंने ने क्या कहा, क्या किया इससे कोई मतलब नहीं है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के पास किसी तरह के मजबूरी होने की बात कही है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट