दरभंगा से हवाई उड़ान भरने के लिए करना पड़ेगा जनवरी 2018 तक इंतज़ार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : मिथिलांचल के लिए बड़े खबर है. दरभंगा एअरपोर्ट को लेकर कायम धुंध अब छटने लगी है.बीजेपी के नेता संजय झा ने बताया कि  दरभंगा में एयरपोर्ट को लेकर बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा और बिहार के रेजिडेंट कमिश्नर विपिन कुमार  के साथ एक बैठक हुई. इस बैठक में दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे का जीर्णोद्धार, अस्थायी टर्मिनल का निर्माण और जमीन अधिग्रहण जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ .इस बैठक में तय हुआ कि जल्द से जल्द दरभंगा से विमानों की उड़ान शुरू कर देनी है .बैठक में भाग लेने के बाद  जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधान पार्षद संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के मुद्दे पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा भी फोन पर बातचीत हुई. आगामी सप्ताह में दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे के जीर्णोद्धार के लिए टेंडर आ जाएगा.

जेडीयू नेता ने कहा, ‘इससे पहले अस्थायी टर्मिनल का जो टेंडर कैंसिल हुआ था वह सिंगल टेंडर था. यह सब तकनीकी बात है. इस बार जो टेंडर आ रहा है उसे लिमिटेड टेंडर कहा जाता है. यह सब काम जनवरी तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. अब एयरफोर्स ने भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को काम सौंप दिया है. रनवे जीर्णोद्धार होने के बाद 180 सीटर प्लेन और उससे अधिक क्षमता वाला प्लेन भी दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड कर पाएगा’.

गौरतलब है कि दरभंगा में एयरपोर्ट की बात भारत सरकार के उड़ान योजना से संबंधित है. दिल्ली में पिछले साल 24 दिसंबर को हुए मिथिला समाज के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जल्द ही दरभंगा से लोग उड़ान सेवा का लाभ उठा पाएंगे. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित अटल-मिथिला सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा था कि बहुत जल्द दरभंगा में एयरपोर्ट बनने की दिशा में केंद्र सरकार आगे बढ़ेगी.लेकिन कब से शुरू होगी  इसको लेकर दरभंगा के लोग जानना चाहते  हैं कि कबतक अमलीजामा पहनाया जाएगा ..संजय झा ने कहा कि अगले साल ही विमान सेवा शुरू हो पायेगा क्योंकि अभी रन-वे का काम पूरा होना बाकी है.

Share This Article