सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, चर्चाएं यह भी हो रही है कि राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बनाये जा सकते हैं. इसको लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने राजद पर करारा तंज कसा है. उन्होंने ने साफ़-साफ़ कहा है कि, राजद का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू परिवार में से ही कोई बनेगा.
रामकृपाल यादव ने यह भी कहा कि, राजद में किसी भी तरह की लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है. उस पार्टी में कार्यकर्ताओं से किसी तरह की सलाह नहीं ली जाती है और ना ही उनकी बात मानी जाती है. बल्कि परिवार के लोग ही जो कहेंगे वही होगा. वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावना कम और परिवार की भावना ज्यादा चलती है. परिवार की जो भावना होगी वही संगठन में दिखेगा. साथ ही उन्होंने जगदानंद सिंह द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि, यह उनके पार्टी के अन्दर का मामला है.
कहा कि, कोई भी संगठन और उसका नेता कोई भी निर्णय ले सकता है. ये उनका अंदरूनी मामला है. बता दें कि, कल उपेन्द्र कुशवाहा ने भी बिहार के जिलों की यात्रा के दूसरे चरण की यात्रा शुरू कर दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई भी बने उससे जदयू को की फ़र्क नहीं पड़ने वाला है. बता दें कि, उपेन्द्र कुशवाहा से भी जुड़ी खबर सामने आ रही थी कि, आरसीपी सिंह के केंद्र में चले जाने के बाद वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं.