ससुराल वालों ने हैवानियत की सारी हदें की पार, दहेज के लालच में गर्भवती बहू की हत्या कर शव के किये टुकड़े-टुकड़े

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जिलों में इन दिनों दहेज प्रथा काफी भयावह होती जा रही है. आये दिन कोई ना कोई विवाहिता इसकी शिकार हो रही है. इसी क्रम में खबर नालंदा जिले से सामने आई है जहां, पति का प्रमोशन होने पर ससुराल वालों ने फिर से दहेज की मांग की. वहीं, विवाहिता के घर वालों द्वारा दहेज नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े भी कर डाले और उसके शव को जलाने की भी कोशिश की गयी.

यह घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, पटना जिले के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की बेटी काजल कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा निवासी जगत प्रसाद के बेटे संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी. उस वक्त संजीत कुमार रेलवे में ग्रुप डी के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद अब उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें हाल ही में टीटीई का पद मिल गया. इस दौरान महिला गर्भवती भी हो गयी.

महिला के पति का प्रमोशन होने के कारण ससुराल वालों ने फिर से 4 लाख रुपये दहेज की माग की. जो महिला के घर वाले नहीं दे पाए. इसके बाद ससुराल वालों ने गर्भवती महिला को दहेज के लालच में मौत के घाट उतार दिया. इतना से उनका मन नहीं भरा तो महिला के टुकड़े-टुकड़े भी कर डाले. वहीं, इसका खुलासा तब हुआ जब महिला के पिता द्वारा उसकी खोजबीन की गयी. उन्हें पूरा शक हुआ कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई है.

इसकी सूचना महिला के पिता ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा कई दिनों तक काफी खोजबीन की. इस दौरान हिलसा के नोनिया विगहा के एक खेत में ही जमीन में दफनाया हुआ शव कई टुकड़ों में बरामद किया गया. घटनास्थल से काजल के शव को पेट्रोल छिड़ककर जला देने के भी निशान मिले हैं. वहीं, इस घटना को लेकर महिला के पिता ने महिला के पति और उसके ससुराल वालों समेत 5 लोगों पर आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share This Article