सिटी पोस्ट लाइव: वैशाली पुलिस की अजीबोगरीब करतूत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पुलिस वाले एक दूसरे को जमकर गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो वैशाली जिला के पटेढ़ी बेलसर ओपी की है. जिसमें सोमवार को बेलसर ओपी पुलिस और मद्य निषेध के जिला में बनी स्पेशल टीम एन्टी लिक्विड टास्क फोर्स की यह करतूत बताई जा रही है. सीनियर जूनियर के चक्कर में दो पुलिस वाले एक दूसरे से भिड़ गए.
जानकारी के मुताबिक, भिड़न्त इतनी तगड़ी थी कि एक दूसरे पर पिस्टल तक तान दिया और यह सब हुआ शराब मामले में हिरासत में ली गयी एक महिला को शौच कराने के लिए ले जाने को लेकर. दअरसल, पुलिस टीम में महिला पुलिस नहीं थी. ऐसे में हिरासत में ली गयी महिला को शौच के लिए कौन ले जाये, यह इतना यक्ष प्रश्न बन गया कि सीनियर जूनियर का हवाला देते हुए गाली-गलौज और पिस्टल तक तान दिया गया. हालांकि, इस बीच दूसरे पुलिस वाले की नजर पड़ी और बीचबचाव कर आक्रोशित दोनों पुलिस वालों को अलग किया गया. जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टला.