सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी में अपराधियों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है. एक के बाद एक वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि अपराधियों ने एक व्यवसायी पर फायरिंग कर दी और इसके बाद उसके करीब 10 लाख रुपये लूट लिए. यह घटना राजधानी के पटना सिटी की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि व्यवसायी मंसूरगंज स्थित अपने दुकान को बंद कर स्कूटी से अपने घर छोटी नगला लौट रहे थे
तभी कुछ हथियारबंद अपराधियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ लूटपाट करने लगे. वहीं, जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तब अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद वह घायल हो गया और अपराधी उससे 10 लाख रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना को सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, व्यवसायी को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
घायल व्यवसायी की पहचान राजेश कालिया के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इया मामले में पटना सिटी डीएसपी अमित शरण का कहना है कि, पुलिस अपराधियों की छापेमारी और उस्न्की गिरफ्तारी के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है. उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिलाया है.