बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ने किया प्रदर्शन-इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिम चंपारण जिला के राजद कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी की अध्यक्षता में पेट्रोल डीजल घरेलू गैस आदि सामानों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि को लेकर आज भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने रोड पर उतर कर प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान स्थानीय सोवा बाबू चौक पर सरकार का पुतला दहन भी किया। बाद में पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। उक्त अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने केंद्र व राज्य सरकार पर भडास निकालते हुए कहा कि बिहार सहित पूरे देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल व दाल आदि आवश्यक उपयोग की वस्तुओं के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

जिसके कारण आमजन महंगाई की मार झेल रही है। किसान की खेती डीजल के कारण उपज की तुलना में काफी महंगी हो गई है, आमजन की थाली से दाल सब्जी गायब हो रही है। चारों तरफ महंगाई की मार झेल रहे देश की जनता के बीच हाहाकार मचा हुआ है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दोषी केंद्र व राज्य सरकार है, जो महंगाई पर रोक लगाने में सक्षम नहीं है। ऐसी स्थिति में जिला राष्ट्रीय जनता दल जिला मुख्यालय बेतिया के सड़कों पर उतरकर कमरतोड़ महंगाई के विरोध प्रदर्शन कर मांग करती है कि अविलंब हस्तक्षेप कर महंगाई पर रोक लगाने की दिशा में उचित एवं कठोर कदम उठाया जाए, यदि महंगाई पर रोक लगाने में केंद्र एवं राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है, तो दोनों सरकारों को बर्खास्त भी किया जाए।

मौके पर बेतिया के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, शंभू तिवारी, इंद्रजीत यादव विवेक चौबे शंकर चौधरी, नीरज तिवारी, अब्बास अहमद, राघवेंद्र पाठक, शत्रुघ्न गुप्ता, मानसरोवर राम, गोपी यादव, अतुल बरकात, केदार राम, संजय कुशवाहा, बिट्टू जयसवाल, बैजनाथ यादव, रितेश यादव, सुरेंद्र मुखिया, हरिशंकर यादव, शाहिद हुसैन अंसारी, कमलेश यादव, दिनेश यादव, शकुंतला देवी, रामधनी यादव, रजनीकांत कुशवाहा, समश जोधा, बैजनाथ यादव, दिग्विजय यादव, कृष्णा यादव, भिखारी यादव, इम्तियाज अहमद ,बिहारी राम, आफताब आलम, नूर आलम, अकबर हुसैन, मुकेश यादव, शंभू यादव, विजय यादव, शकील अहमद दिलशाह आलम, राजेश यादव, रितेश यादव, रणधीर यादव, अरशद देवराज, कमलेश तिवारी, रामकुमार यादव, अमजद खान, राम यादव, उमेश कुमार कुशवाहा व नूर आलम सहित भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट पश्चिम चंपारण

Share This Article