सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी में एक बार फिर से जनता दरबार की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले हफ्ते ही कर दिया गया है. वहीं, भारी संख्या में फरियादी सीएम के पास अपनी फरियादों को लेकर पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में आज भी जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जहां, भारी संख्या में फरियादी पहुंचे. इस दौरान किसी ने सीएम के सात निश्चय योजना की पोल खोली तो किसी ने बिजली विभाग की शिकायत की. इस दौरान एक बुजुर्ग ने बिजली विभाग की शिकायत की.
उनका कहना था कि, बिजली विभाग ने दौड़ा-दौड़कर उन्हें परेशान कर दिया है. कहा कि, उन्होंने हर जगह सेटलमेंट के लिए आवेदन दिया. लेकिन जब उन्होंने इसकी शिकायत सीएम के दरबार में की आनन-फानन में सेटलमेंट हो गया और 1542 रुपये का चेक दिया गया. उन्होंने गुहार लगायी है कि, इस मामले में कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की परेशानी अन्य लोगों को ना हो. इसके अलावे अन्य फैयादी ने नल-जल की शिकायत की.
दरअसल, उनका कहना था कि, सभी के पास नल तो पहुंच गे है लेकिन, उसमें पानी नहीं आती है. नल-जल योजना का लाभ सही तरीके से नहीं मिल रहा है. धरातल पर कोई भी काम नहीं दिख रहा है. साथ ही कहा कि, शिकायत करने पर मुखिया द्वारा धमकी दी जाती है और केवल दिखावे के लिए टंकी लगा दिया दिया गया लेकिन पानी नहीं आ रहा. वहीं पाइप भी बहुत घटिया लगाया गया है. साथ ही इस दौरान सड़क निर्माण नहीं होने और सरकारी राशि का भारी दुरूपयोग होने से जुड़ी शिकायतें भी की गयी है. बता दें कि, इस तरह काफी फरियादी सीएम के पास अपनी फरियादों को लेकर पहुंचे.