सिटी पोस्ट लाइव :शिवसेना हिंदुत्व के अजेंडे को छोड़ नहीं सकती. शिव सेना नेता संजय राउत ने जनसंख्या नियंत्रण पर योगी आदित्यनाथ के मसौदे का स्वागत किया है.पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक कॉलम में उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री को इस कदम के लिए बधाई दी जानी चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिल का विरोध करने पर राउत ने कहा कि अगर नीतीश कुमार कानून का विरोध करते हैं तो भाजपा को नीतीश कुमार सरकार से अपना समर्थन वापस लेना चाहिए.
महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के एक साथ वापस आने की अफवाहों के बीच संजय राउत ने लिखा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों को अधिक जनसंख्या के कारण नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों को पलायन करना पड़ता है. लोग आजीविका की तलाश में दूसरे राज्यों में जा रहे हैं.यह देखते हुए कि उत्तर प्रदेश और बिहार की आबादी लगभग 15 करोड़ है और अधिकांश लोग आजीविका की तलाश में दूसरे राज्यों में चले जाते हैं, राउत ने कहा कि इन राज्यों में जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानूनी कदम उठाए जाने चाहिए.
1947 के बाद भारत के धर्म-आधारित विभाजन का जिक्र करते हुए राउत ने लिखा कि हिंदुओं को धर्मनिरपेक्षतावादी बनने के लिए मजबूर किया गया, जबकि मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों ने अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का आनंद लिया. उन्होंने कहा, “ये लोग जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन में विश्वास नहीं करते हैं. उनकी स्वतंत्रता की भावना एक से अधिक पत्नी रखने और बच्चों को जन्म देने में है. जाहिर है, देश की आबादी बढ़ी है लेकिन उनमें से अधिकतर अनपढ़ हैं और बेरोजगार हैं.’ उन्होंने दावा किया कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं. राउत ने लिखा, “अवैध प्रवास (पड़ोसी बांग्लादेश से) के कारण, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में जनसंख्या जनसांख्यिकी बदल गई है.”