महंगाई को लेकर आक्रोशित है कांग्रेस, वहीं दूसरी तरफ बिहार कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी को दी बड़ी चुनौती

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पूरे देश में महंगाई काफी बढ़ गयी है. जिसके कारण आम लोगों की परेशानियां बढ़ चुकी है. वहीं, बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बनी हुई है. इस बीच कांग्रेस महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है. इसी बीच कांग्रेस में भी तनातनी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही. इस बीच बिहार के कांग्रेस के ही नेता ने राहुल गांधी को बड़ी चुनती दे दी है. दरअसल, भागलपुर के रहने वाले कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने चुनौती दे दी है.

कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए खुद को कांग्रेस की तरफ से भारत का अगला प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. उनका कहना है कि, मुझे प्रधानमंत्री बनायें और देशवासियों में खुशहाली लायें. संजीव कुमार सिंह खुद को कांग्रेस का राष्ट्रीय नेता और बिहार झारखंड का पर्यवेक्षक प्रभारी बताया है. साथ ही संजीव कुमार सिंह ने खुद को लोकसभा और विधानसभा का पूर्व प्रत्याशी भी घोषित किया है. हालांकि, दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह द्वारा राहुल गांधी को चैलेंज देते हुए खुद को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने पर कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने इसे सरकार की साजिश बताया है.

बता दें कि, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस लगातार साइकिल मार्च कर रही है और सरकार को घेरने का काम कर रही है. इसी क्रम में आज राजधानी पटना में भी कांग्रेस द्वारा मार्च निकाला गया. जहां, राह चलनेवाले एक व्यक्ति ने राहुल गांधी मुर्दाबाद का नारा लगाया. जिसके बाद कांग्रेस नेता उग्र हो गए. कांग्रेसी नेताओं ने उस व्यक्ति को थप्पड़ भी मारा. यह घटना कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान इनकम टैक्स के पास हुई.

Share This Article