सिटी पोस्ट लाइव: प्रेम में इंसान पागल हो जाता है. रिश्ते-नातो की मर्यादा तक भूल जाता है. वे ना तो परिवार वालो की सोचते है ना ही उन्हें समाज की चिंता होती है. ऐसी ही एक घटना जमुई में हुई है. जहां, एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांध कर जलाने की कोशिश की गई. वो तो सही मौके पर पुलिस पहुंच गई वरना बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती. दरअसल, जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरमापहाड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह चार बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ भाग गई. काफी दिनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.
भागने के बाद प्रेमी-प्रेमिका प्यार में डूबे हुए थे कि इसी दौरान लोगों की नजर उन पर पड़ गई. फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर खूब पीट दिया. जिसके बाद घर का पता पूछकर इसकी सूचना उनके परिजनों को दे दी. थोड़ी देर बाद ही प्रेमी जोड़े के परिजन वहां पहुंच गए. जिसके बाद दोनों को पेड़ से बांध कर खूब पीटा गया. साथ ही उन्हें जलाने की कोशिश भी की गई. ग्रामीण इतने आक्रोश में थे कि उनकी जान ही ले लेते. भीड़ में से किसी ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
जानकारी मिलने के तुरंत बाद थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित काफी संख्या में पुलिस बल को लेकर वहां पहुंच गए. पुलिस की तत्परता से उन्हें बचाया गया. खुद थानाध्यक्ष ने दोनों को पेड़ से खोला. पेड़ से बंधी महिला और उसके प्रेमी को छुड़ाया गया. अगर थोड़ी भी आने में देर करती पुलिस तो शायद उन्हें बचा पाना मुश्किल था. पुलिस के आते ही महिला के परिजन और अन्य लोग वहां से फरार हो गए. पुलिस प्रेमी जोड़े को थाना ले गई. प्रेमी जोड़े की पहचान कर ली गई है. दोनों हरमापहाड़ी निवासी बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि प्रेमी जोड़े का इलाज कराया जा रहा है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.