बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका ‘बालिका वधु’ की दादीसा का हुआ निधन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी दुखत खबर सामने आ रही है. फ़िल्मी जगत के एक और सितारे का निधन हो चूका है. टेलीविज़न इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्टर सुरेखा सीकरी जो घर घर में ‘बालिका वधु’ सीरियल में दादीसा के रूप में मशहूर हुई थी. आज शुक्रवार (16 जुलाई) की सुबह दिल का दौरा परने से उनकी मौत हो गई. वह कई दिनों से बिमार चल रही थी. 2020 में सुरेखा सीकरी को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था.  तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. 2018 में सुरेखा सीकरी को पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था और आखिरकर उन्होंने आज आखिरी सास ली.

उनके निधन से पुरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौर गई है. सभी टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड जगत के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सुरेखा सीकरी ने टीवी सीरियल बालिका वधू में दादीसा का रोल किया था. इस रोल में लोगों ने उन्हें खुब पसंद किया था. घर घर में वो दादीसा के रूप में जाने जानी लगी थी. सुरेखा सीकरी ने थियेटर, फिल्मों और टीवी में काफी काम किया था. साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म किस्सा कुर्सी का से सुरेखा ने एक्टिंग डेब्यू किया था.

उन्हें तीन बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. उन्हें ये सम्मान फिल्म तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) के लिए मिला था. नेशनल अवॉर्ड के अलावा सुरेखा ने 1 फिल्मफेयर अवॉर्ड, 1 स्क्रीन अवॉर्ड और 6 इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवॉर्ड जिते थे. सुरेखा सीकरी का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. 1971 में उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन की थी. 1989 में सुरेखा ने संगीत नाटक अकेडमी अवॉर्ड जीता था. उनके पिता एयरफोर्स और माता टीचर थी. उन्होने हेमंत रेगे से शादी की थी जिसे उन्हें एक बेटा है जिसका नाम राहुल सीकरी है.

Share This Article