सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लगातार हो रही बारिश और नदियों का पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, कई इलाकों में बाढ़ आ भी चुकी है. जिसका सबसे ज्यादा असर आम लोगों पर पड़ा है. सर के ऊपर छत से लेकर खाने तक की दिक्कतों का सामना करना पर रहा. वैसे तो सरकार की तरफ से सुविधा दी जा रही है. लोगों पर उससे खासा असर नहीं पर रहा है. सारे लोगों तक ये सुविधा नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने भी बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बिहार में लालू की नाव और तेजस्वी की पतवार की शुरुआत की गई है. जिसमे जरूरतमंद लोगो के लिए नाव की व्यव्स्था की है.
मोतिहारी में बारिश की मार झेल रही सड़क आख़िरकार टूट गई. देखते ही देखते सड़क पानी में समा गई. जिस सड़क ने जल समाधि ली वो मोतिहारी को पकड़ी दयाल और मधुबनी से जोड़ने वाली सड़क थी. जो चंद सेकंड में बारिश के पानी से बह गई. वहां मजूद लोगों ने इस घटना का विडिओ भी बना लिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. विडिओ में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से चंद लम्हो में ही सड़क दो हिस्सों में बंट गई.
बिहार का मोतिहारी इलाका पहले से ही बाढ़ की चपेट में है. आसपास के 50 गांव चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं और अब वह टापू में तब्दील हो चुके हैं. मोतिहारी जिले में रहने वाले लोग पानी की निकासी न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं. जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. सरकार बस योजनाओं और सुविधा की बात करती है. लेकिन, बात करें असलियत कि तो उन तक ये सुविधा पहुंच ही नहीं पाती.