सिटी पोस्ट लाइव :लगातार बालू माफियाओं के हुडदंग के बीच पुलिसिया एक्शन को लेकर चर्चा में बने रहनेवाले भोजपुर के एसपी राकेश दुबे का सरकार ने तबादला कर दिया है. बिहार सरकार ने 2 जिलों के एसपी को हटाने के बाद 5 एसपी को नए जगह पर पदस्थापित किया है. पटना ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को औरंगाबाद का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पटना मध्य के एसपी विनय तिवारी को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. पटना लॉ एँड ऑर्डर के एएसपी स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. दानापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनीत कुमार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर पदस्थापित किया गया है. बाढ़ के एसडीपीओ अंबरीश राहुल को पटना सिटी एसपी मध्य के पद पर पदस्थापित किया गया है.
बिहार सरकार ने आज 2 जिलों के एसपी को हटा दिया था. भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे और औरंगाबाद एसपी सुधीर कुमार पोरिका को पुलिस मुख्यालय में योगदान का आदेश जारी किया गया था. शाम में इन दोनों जिलों के अलावे पांच जगहों पर नये एसपी की तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी गई है. ये तबादले कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ऐसा पुलिस मुख्यालय का खाना है.सूत्रों के अनुसार बालू माफिया की वजह से भोजपुर और औरंगाबाद एसपी का तबादला हुआ है.लेकिन ये सभी जानते हैं कि राकेश दुबे बालू माफियाओं के खिलाफ कारवाई किये जाने को लेकर ही लगातार सुर्ख़ियों में थे.