सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसके दौरान उन्होंने अपने पार्टी की रणनीति तय की. साथ ही उस दौरान उन्होंने सरकार पर महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर हमला भी किया. दरअसल, उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों का खून चूस रही है. पेट्रोल डीजल गैस की कीमत आसमान छू रही है. जिसके लेकर राजद 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन करेगी. 19 को हर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन होगा.
उन्होंने कहा कि, कच्चा तेल सस्ता है फिर भी पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ रही है. अच्छे दिन लाने वालों ने बुरा दिन ला दिया है. राजद सदन से सड़क तक हम लोगों के लिए आवाज उठाएगी. हमारी मांग है सरकार जल्द से जल्द आसमान छूती महंगाई को कम करे. कीमतों में बढ़ोतरी का असर लोगों के खाने पे भी दिख रहा है. लोग डरे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, जनता का सवाल उठाने पर विधायकों को लाठी-डंटे पड़ते हैं. मानसून सत्र को लेकर बैठक करेंगे.
कहा कि, जनता का सवाल उठाने पर विधायकों को पीटा गया. नौकरी और बेरोजगारी के सवाल पर डंटे पड़ते हैं. यह सरकार फेल हो चुकी है. मुख्यमंत्री को बस अपने कुर्सी की चिंता है. नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. लगातार 60-70 घोटाले हुए किसी की जांच नही हुई. बस छोटी मछलियों को पकड़ा जाता है और बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. नीतीश के खुद के मंत्री सवाल उठा रहे हैं और नीतीश कुमार मौनी बाबा बने बैठे हैं. मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया. यह सरकार गरीब की नहीं चंद लोगो की सरकार है. ये डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. अगर सरकार नही संभल रही तो सीधा-सीधा क्यों नहीं बोल देते हैं कि हम से सरकार नहीं संभाल रही और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दिया जाए. सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं जमीन पर जा के कभी नहीं देखते हैं. जब 70 घाट वाला पुल टूटा तब मुख्यमंत्री देखने भी नही गए. सत्ता से सवाल न पूछो विपक्ष से सवाल पूछो ये अजीब व्यवस्था बन गयी है. साथ ही उनका कहना था कि, 25 को सारे विपक्ष दलों की बैठक में तय करेंगे कि मानसून सत्र में जाएंगे या नहीं.