सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के कारण देश के सभी नागरिकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऊपर से ये महंगाई का दौर लोगों की परेशानी और बढ़ा रहा है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है. करीब एक साल बाद आमने-सामने बैठ कर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई है. कोरोना काल के कारण 2020 से ही बैठक ऑनलाइन ही हो रही थी.
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाकर 17% से 28 % कर दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से आम जनता को बहुत राहत मिलगी. बता दें कि, केंद्रीय कर्मचारियों के DA की तीन किस्तें आनी बाकी थीं. कोरोना संकट के दौरान सरकार की ओर से DA पर रोक लगा दी थी. अब DA बढ़ने के बाद सितम्बर से बम्पर सैलरी आने की उम्मीद है. कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार की ओर से 1 जनवरी, 2020 से डीए को रोक दिया गया था.
बाद में इसे 1 जुलाई, 2021 तक रोका गया. लेकिन अब जब डीए को लेकर केंद्रीय कैबिनेट में फैसला हुआ जो कि सितम्बर में आएगा. कोरोना संकट में सबसे ज्यादा असर अर्थव्यवस्था पर ही पड़ा है. बाज़ारो की कमाई रुक गई है. ऊपर से महंगाई अपनी चरम सिमा पर है. हर चीजों के दाम बढ़ गए है. रसोई गैस से लेकर पेट्रोल तक, सभी चीज़ो के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर रहा है. केंद्रीय कैबिनेट में लिए गए आज फैसले से अब सभी कर्मचारियों को राहत मिलेगी.