मोतिहारी : चिटफंड कंपनी ने महिलाओं से ठगे 200 करोड़ रुपये, संचालक को ढूंढने में जुटी पुलिस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दर्जनों महिलाएं ठगी का शिकार हुई हैं. बताया जाता है कि इस ठगी के पीछे मदर टेरेसा फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम से चल रहे फर्जी फाइनेंस कंपनी का हाथ है. इस ट्रस्ट के नाम से मुख्य शाखा भी चकिया में खोला गया था. जानकारी अनुसार इस चिटफंड कंपनी ने लगभग 200 करोड़ रूपये की ठगी की है.

जब महिलाओं को पता चला की वो ठगी का शिकार हुई हैं तो कई महिलाएं बेहोश भी हो गई. महिलाओं ने इस बात की जानकारी पुलिस थाने को दे दी है, जबकि इस मामले में संचालक निर्भय याद को मुख्य आरोपी बनाया गया है. बता दें निर्भय यादव फिलहाल फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. ठगी का शिकार हुई महिलाओं के द्वारा बताया गया है कि इस चिटफंड के कई समूह जिलों में 3000 से ज्यादा चल रहा था.

जिसमें एक समूह में 22 महिलाएं को जोड़ा जाता है, और एक ग्रुप से चार लाख पचास हजार रुपयों की वसूली होती थी. मदर टेरेसा फाउंडेशन ट्रस्ट के संचालक थाना क्षेत्र बंजरिया निवासी निर्भय यादव महिलाओं से करीब दो सौ करोड़ रुपया ग्रुप से ठगी कर कहीं भागने की फिराक में था. जिसकी भनक ग्रुप के महिलाओं को लगी. जिसमें स्नानगर पंचायत निवासी निर्भय यादव के घर पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं पुलिस प्रशासन को प्रदर्शन की जैसे ही जानकारी मिली कि मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने के प्रयास में जुट गई. वहीं इस मामले में निर्भय यादव के घर से कुछ कागजात पुलिस के द्वारा जब्ती किया गया है. पुलिस प्रशासन कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिसमें भारत फाइनेंस कंपनी भी जांच के घेरे में आ सकती है.

महिलाओं का आरोप है कि पुलिस द्वारा निर्भय यादव को घर से भगा दिया गया है. निर्भय यादव पुलिस गिरफ्त से बाहर है पुलिस प्रशासन निर्भय यादव के घर पर कैंप कर रही है. वहीं सैकड़ों महिलाओं ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया और मुख्य सड़क पर आगजनी कर कुछ घंटों के लिए बाधित किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन से बदतमीजी करने वाली दो महिलाओं को भी गिरफ्तार करने की खबर है.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट

Share This Article