तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, बोले- पिटाई से डरे हुए हैं विपक्ष के विधायक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यादव इन दिनों काफी एक्टिव मोड में है. वे सियासत की गतिविधियों पर लगातार अपनी नजर बनाये हुए हैं. वहीं, सरकार पर हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर से उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख डाला. दरअसल, तेजस्वी यादव ने इस पत्र में पिछले दिनों विधानसभा सत्र में विधायकों के साथ हुई मारपीट के मुद्दे को एक बार फिर से उठा दिया है.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “गत बिहार विधानसभा सत्र में माननीय विधायकों के साथ हुई मारपीट के दोषी अधिकारियों पर अभी तक कारवाई नहीं करने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।” इस पत्र में उन्होंने इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. उनका साफ़ कहना है कि, इससे पहले भी उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अब तक किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है. वहीं, फिर से तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाया है.

बता दें कि, इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर मांग की थी कि, “लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करते हुए 23 मार्च को बिहार विधानसभा के अंदर इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री के इशारे पर विपक्ष के माननीय सदस्यों के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की गयी। इसी संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष महोदय को साक्ष्य सहित पत्र लिख दोषियों को बर्खास्त करने की माँग की।” साथ ही यह भी बता दें कि, आज ही उन्होंने नीट की परीक्षा में आरक्षण को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला था.

Share This Article