सिटी पोस्ट लाइव : भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का जलवा ग्लोबली खूब चल रहा है। यही वजह है कि पिछले हफ्ते इंडिया में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले सिंगर पवन सिंह हैं और इस मामले में उनकी रैंकिंग नंबर वन है, जबकि ग्लोबली उनका स्थान दूसरा है। यूट्यूब हर हफ्ते एक वीकली रिपोर्ट निकालता है, जिसमें बीते हफ्ते किस सिंगर का कौन सा गाना कितना चला – यह बताया जाता है। उसके अनुसार, पवन सिंह का गाना बीते हफ्ते भारत में सबसे अधिक सुना जाने वाला गाना है। यूट्यूब की इस रिपोर्ट के अनुसार, पवन सिंह के अलावा कोई भी भोजपुरी सिंगर यूट्यूब की रिपोर्ट में टॉप 10 में भी नहीं है।
वहीं, ग्लोबली भी पवन सिंह का गाना खूब सुना जा रहा है, तभी तो ग्लोबल मार्केट में उनकी रैकिंग दूसरी है। पवन सिंह का गाना पुदीना ए हसीना का जलवा देश ही नहीं, विदेशों में भी खूब है, जो बीते हफ्ते में भी खूब सुना गया है। यह गाना जल्द ही 100 मिलियन व्यूज वाले क्लब में शामिल हो जायेगा। इस गाने को अब तक 97,555,426 व्यूज मिले हैं और लगभग 5 लाख तक इस गाने के रील भी बन चुके हैं, जो सर्वाधिक हैं। वहीं, पवन सिंह के इस सक्सेस पर डिस्ट्रीब्यूटर प्रशांत ने कहा कि बधाई हो भैया। एक बात तो मानना पड़ेगा, इतिहास तो आप ही बनाते हैं। और आगे भी आप ही इतिहास बनायेंगे।
बात दें कि पवन सिंह को बीते एक साल में 3 हजार 50 मिलियन लोगों ने यूट्यूब पर देखा और सुना है, जो न सिर्फ सर्वाधिक है, बल्कि उनके से आंकड़ें के आस-पास भी भोजपुरी का कोई सिंगर टिक नहीं पा रहा है। यूट्यूब के ये आंकड़ें इंडस्ट्री में पवन सिंह की बादशाहत की दास्तां सुनाती है।