बेगूसराय : बेलगाम अपराधियों ने ड्राइवर को घर पर आकर मारी गोली, स्थिति चिंताजनक

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. पुलिया इक़बाल खत्म हो गया है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां, आम लोग जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं. बताते चलें कि बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कूड़हा वार्ड नंबर 11 के निवासी स्वर्गीय सुरेश यादव के 45 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि पड़ोस के स्वर्ग धर्मनाथ साह के दामाद राजेश कुमार तथा एक अन्य आपसी रंजिश होने के कारण गोली मारकर घायल कर दिया.

रात 9 बजे पवन कुमार यादव बाजार से जब घर लौटे तभी घात लगाए अपराधी ने पवन कुमार यादव पर गोली चला दी, जिससे वह जख्मी होकर गिर गया. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए बेगूसराय निजी अस्पताल लाया. परिजनों ने बताया कि मीनापुर तुर्की पहाड़पुर जिला शिवहर निवासी रामप्रीत राय के पुत्र राजेश कुमार की शादी स्वर्ग धर्मनाथ साह की पुत्री जूली कुमारी के साथ वर्ष 2013 में हुआ था. जिसके बाद पति-पत्नी का रिश्ता कुछ अच्छा नहीं रहा, इन्हीं बातों से पवन कुमार के द्वारा राजेश कुमार को कुछ डांट-फटकार किया गया था.

उन्हीं बातों से नाराज पवन कुमार को दो मोटरसाइकिल सवार राजेश कुमार तथा एक अन्य रात्रि 9:00 बजे घर पर चढ़कर गोली मारकर घटना को अंजाम दिया. कुड़हा निवासी पवन कुमार यादव जीवन यापन करने के लिए पेशे से 20 वर्षों से ड्राइवर का काम करते हैं. परिजनों का आरोप है कि साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी दिनेश कुमार को इस घटना के बारे में सूचना से अवगत कराया था कि कभी भी राजेश कुमार के द्वारा घटना को अंजाम दे सकता है. लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा नजरअंदाज किए गए. जिस कारण आज पीड़ित परिवार को यह भुगतना पड़ा. साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी दिनेश कुमार के द्वारा बताया गया कि गोली बारी की घटना की छानबीन की जा रही है. इस घटना में जो भी शामिल हैं उसे गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा.

                                                                                                                                         बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article