सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अपराधी अब काफी बेख़ौफ़ हो गए हैं. उनका मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच चूका है और उन्हें पुलिस का भी कोई खौफ नहीं है. इसी क्रम में खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है जहां, करीब 41 लाख की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना जिले के बारुण थाना क्षेत्र की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी मौके पर पहुंचे और पेट्रोल पंप के कैशियर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इसके बाद मौके से करीब 41 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की छानबीन में जुटी गयी है. वहीं, कैशियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि, इससे पहले राजधानी पटना से भी खबर सामने आई थी जहां, बंदूक की नोंक पर अपराधियों ने करीब 12 लाख रुपये लूटे. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.