सिटी पोस्ट लाइव : चिराग पासवान अपनी पार्टी LJP को बचाने में जुटे हैं.इस बीच उनके समर्थकों के समर्थन की एक से एक तस्वीर सामने आ रही है. अब सिवान जिले में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है. इस कार्ड पर एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान और उनके बेटे की तस्वीर छपवाई गई है. कार्ड के कवर पेज पर ‘बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट’ का नारा भी लिखवाया गया है. यह कार्ड सिवान जिले के असाव थाना के शिवपुर सकरा के महम्मदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान ने अपने बेटे की शादी के लिए छपवाई है. इसपर एक और लाइन लिखा गया है, “वो लड़ रहे हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे बिहार पर नाज करने के लिए.” यह स्लोगन अब चर्चा का विषय बन गया है.
सिवान के असाव थाना के महम्मदपुर गांव के रहने वाले अभय पासवान के बेटे अनुपम पासवान की शादी 15 जुलाई को होगी. बारात सिवान से वैशाली के जंदाहा के सिलौधर गांव में जाएगी. इस गांव के रहने वाले बालदेव पासवान की पुत्री अमृता राय भारती के साथ अभय पासवान के बेटे की शादी होनी है.गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस आमने-सामने हैं. चिराग पासवान न्यायालय का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं. शादी के कार्ड पर छपी तस्वीर को कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा से प्रेरित बता रहा है तो कोई इसे सुर्खियां बटोरने का ट्रिक बता रहा है.