सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने बैद्यनाथधाम मंदिर खोलने को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इरफान अंसारी ने कहा कि देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट शीघ्र खोले जाने की जरूरत है। मंदिर बंद रहने से देवघर का पंडा समाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और वहां की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। लंबे समय से मंदिर बंद रहने के कारण पंडा समाज के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है। इससे पंडा समाज के साथ जिले की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि सभी धार्मिक स्थलों को कोविड नियमों के अंतर्गत खोलने की इजाजत दी जाए। ताकि, मंदिर से जुड़े पुजारियों और उनके परिवार के साथ-साथ दुकानदारों तथा अन्य व्यापार करने वालों का फिर से रोजगार शुरू हो सके। जानकारी हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इरफान अंसारी समय-समय पर देवघर मंदिर जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं। और न ही पूजाअर्चना नहीं कर पा रहे हैं, जो दुरूख की बात है। हमारा पंडा समाज इससे बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पूजा अर्चना के माध्यम से वे अपना भरण पोषण करते हैं। पंडा समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए और समस्त भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम को जल्द खोलना जरूरी है।