सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के गया में शराब माफियाओं ने चौकीदार को मौत के घाट उतार दिए जाने की सनसनीखेज खबर प्रकाश में आई है. चौकीदार का दोष सिर्फ इतना था कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने चौकीदार की निशानदेही पर छापेमारी कर शराब माफियाओं को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की इतनी बड़ी उपलब्धि की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई. जिस चौकीदार की वजह से गया पुलिस को इतनी बड़ी सफलता मिली, उस चौकीदार को 24 घंटे के अंदर शराब माफियाओं द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया.
चौकीदार का नाम संजय पासवान था. बीती रात चौकीदार संजय पासवान को चंन्ना गांव की पहाड़ियों में ले जाकर शराब माफियाओं ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने चौकीदार के हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है. मृतक चौकीदार संजय पासवान के शव को अंत्य परीक्षण के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि चौकीदार का हत्यारा पाताल में भी छिपा होगा तो उसे पुलिस ढूंढ निकालेगी.
इस संबंध में मृतक के पत्नी मुन्ति देवी का कहना है हमारे पति को चन्ना गांव के रहने वाली रिंकी देवी से नाजायज संबंध था और उसी के घर पर हमेशा रहते थे. जब इसका विरोध करते थे तो रिंकी के देवी के द्वारा हमेशा धमकी दिया करती थी कि तुम्हारे पति को जान से मरवा देंगे. मृतक की पत्नी ने यह भी कहा कि हमारे पति को गला रेतकर हाथ पैर बांधकर बोरी में बंद कर लाश को चन्ना गांव के पहाड़ी पर फेंक दिया. आपको बता दें कि मृतक चौकीदार का नाम संजय पासवान है और ये रहने वाला कोरमा चिड़ैया गांव का रहने वाला था.
वह चनौती थाना में चौकीदार के पद पर तैनात थे. वहीं, इस संदर्भ में चनौती थाना के प्रभारी सोहन प्रसाद ने बताया कि चौकारीदर संजय पासवान को अपराधियों के द्वारा गला रेतकर हाथ पैर बांधकर बोरी में बंद कर चन्ना पहाड़ी पर फेंक दिया गया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए गया के मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल लाया गया और पुलिस इस मामले पर गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है और फिर इस घटना को अंजाम दिया है पुलिज़ उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट