‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारों के बीच मंजीत सिंह की जेडीयू में हुई वापसी, हजारों समर्थक जुटे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोपालगंज के बैंकुठपुर के पूर्व विधायक एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो गये हैं। पटना स्थित जेडीयू ऑफिस में हजारों समर्थकों के साथ मंजीत की जेडीयू में वापसी हुई । इस मौके पर पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे।

जेडीयू के दिग्गज नेताओं के बीच घर वापसी करते हुए मंजीत सिंह भावुक हो गये। उन्होनें इस मौके पर कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमारे राजनीतिक पिता हैं।उनका साथ छोड़ने पर अपार कष्ट हुआ अब घर वापसी पर खुश हैं, पार्टी को मजबूत करेंगे।कार्यक्रम में जेडीयू सांसद ललन सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, लेसी सिंह, सुनील कुमार और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।

बता दें कि मंजीत सिंह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक हैं। वे दो बार जेडीयू से विधायक रहे हैं। लेकिन इस बार बैकुंठपुर से बीजेपी के टिकट पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया था, जिसके बाद मंजीत ने जेडीयू छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, वो चुनाव हार गए थे। तब से ही उनके जेडीयू में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।

इसी बीच एक जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी यादव के साथ आए मंजीत सिंह की फोटो ने जेडीयू में खलबली मचा दी थी। यह दावा किया गया था कि वे तीन जुलाई को आरजेडी में शामिल होंगे। हालांकि पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने कभी आरजेडी में कभी शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं की थी। बल्कि वे उन्हें जयप्रकाश नारायण की पुस्तक को भेंट करने गए थे। ताकि राजद के लोग भी जयप्रकाश के आदर्शो पर चलें। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

लेकिन मंजीत सिंह के आरजेडी में शामिल होने की खबरों के बीच सीएम नीतीश कुमार ने खुद मंजीत सिंह की वापसी के लिए प्रयास किए। मंजीत सिंह को मनाने के लिए उन्होंने बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह को उनके घर भेजा था। फिर लेसी सिंह के साथ मंजीत सिंह पटना वापस लौटे थे और सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी।

Share This Article