सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एकबार फिर गुरु और शिष्या के रिश्ते को कलंकित किया गया है. जहां एक मासूम के साथ चाकू की की नोक पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इस घटना से जहां नाबालिग सदमे में है वहीं परिजन थाने में इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. घटना कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र की है.
जहां के तिकोड़ी गांव से गुरु शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना को लेकर पीड़िता की माँ के द्वारा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. पीड़िता जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष दशवीं कक्षा की छात्रा है. वो परीक्षा की तैयारी के लिए गांव के कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. कोचिंग सेंटर में अकसर पढ़ाने के दौरान उसके गांव के ही शिक्षक कन्हैया कुमार दास के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ किया जाता था. जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी माँ से भी किया था.
लेकिन माँ को बेटी के आरोप से ज्यादा गुरु शिष्या के रिश्ते पर भरोसा था. शिक्षक के इन हरकतों पर छात्रा के परिजनों के चुप्पी साधे रहने से उनका मनोबल और बढ़ता गया. हद तब हो गयी जब रात के अंधेरे में अकेली सो रही पीड़िता के कमरे में आरोपी शिक्षक कन्हैया दास घुस गया तथा चाकू का भय दिखाकर बलात्कार कर डाला. बेटी के चीखने की आवाज सुनकर जब उसके माता पिता उसके कमरे की तरफ पहुंचे, तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी भागने में कामयाब रहा. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी सहमी हुई है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट