गया : पति को पेड़ में बांधकर, अपराधियों ने मां-बेटी के साथ किया दुष्कर्म

City Post Live - Desk

गया : पति को पेड़ में बांधकर, अपराधियों ने मां-बेटी के साथ किया दुष्कर्म, हैवानियत की हदें पार, गया में मां-बेटी से गैंग रेप, दो की हुई पहचान, गुरारू प्रखण्ड और कोंच थाने के सोनडीहा गांव का इलाक़ा गया गुरारू

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले के सोनडीहा गांव के पास करीब एक दर्जन अपराधियों ने मां-बेटी के साथ बुधवार की देर रात दुष्कर्म किया। यह गांव कोंच थाने और गुरारू प्रखंड में है। आंती थाना क्षेत्र के रहने वाले इस परिवार के मुखिया को अपराधियों ने पास में ही पेड़ में बांध दिया था। पुलिस ने सोनडीहा में छापेमारी कर कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इनमें दो युवकों की पहचान पीड़िता ने कर ली है। गुरारू में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर अपनी पत्नी व बेटी के साथ घर जा रहे थे। सोनडीहा गांव पार करने पर कनौसी रोड में छिनतई की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे करीब एक दर्जन अपराधियों ने डॉक्टर की बाइक रुकवाई। इसके बाद हथियार के बल पर तीनों को सड़क से थोड़ी दूर ले जाकर डॉक्टर को पेड़ से बांध दिया। फिर सभी अपराधिओं ने मां-बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म की घटना से थोड़ी देर पहले गुरारू से घर जा रहे घोंघी मठ के राजेंद्र यादव व इटवां के छात्र रंधीर कुमार के साथ मारपीट कर रुपये और मोबाइल छीन लिया। इस बारे में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। शक के आधार पर सोनडीहा गांव से 20 युवकों को हिरासत में लिया गया। पीड़िता ने इनमें से दो की पहचान कर ली है। दोनों युवकों से पूछताछ कर घटना में शामिल उनके साथियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा।
बता दें इन दिनों अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं तो वही पुलिस प्रशासन बिल्कुल निकम्मी मालूम पर रही है. लगातार बिहार में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं ने लोगों का जीना दूभर कर रखा हैं. महिला और उसकी बच्ची से दुष्कर्म ने न सिर्फ हैरान कर देने वाली घटना है. बल्कि गया पुलिस प्रशासन के मुंह पर अपराधियों द्वारा तमाचा मारने जैसा है. इतनी बड़ी घटना से इलाके से लेकर पूरे शहर में दहशत व्याप्त है. लोग का कहना है कि अब तो बहु बेटियों को घर से निकलने में भी डर लगने लगा है.

Share This Article