सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में इन दिनों रेप के मामले काफी बढ़ गए हैं. सूबे के कई जिलों से एक के बाद एक इस तरह के मामले सामने आये हैं. इसी क्रम में खबर कटिहार जिले से सामने आई है जहां, महिला किसान के साथ दुष्कर्म किया गया है. यह घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र के सुजापुर गांव की है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, महिला मजदूरी मांगने के लिए गयी थी जिसके बाद खेत के मालिक ने महिला के साथ बंदूक के बल पर बलात्कार किया.
वहीं, खेत के मालिक ने महिला के साथ बंदूक के बल पर और बदनामी का खौफ दिखा कर करीब 10 दिनों तक बलात्कार किया. एक दिन पीड़िता ने थक हारकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी. लेकिन, परिजनों ने उसे गाली देकर घर से भगा दिया. जिसके बाद महिला इंसाफ के लिए सरंपच के पास पहुंची. सरपंच के सामने उसने न्याय की गुहार लगायी.
वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. महिला ने यह भी बताया कि आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का विडियो बनाकर वायरल कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और मुख्य आरोपी के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट