13 साल की मासूम ने दिया बच्चे को जन्म, क्लासमेट ने ही किया था रेप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :एक अबोध बच्ची के मां बनने की कहानी से लोग हैरान हैं. पश्च‍िम बंगाल (West Bengal) के नद‍िया जिले से एक 13 साल की मासूम बच्ची के माँ बनने की शर्मनाक खबर सामने आई है. एक 13 साल की मासूम ने बच्चे को जन्म द‍िया है. बताया जा रहा है कि 7th क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के ने ही मासूम का रेप (Rape) किया था, जिसके बाद वो प्रेग्नेंट हो गई.मामले का खुलासा होने पर पीड़‍िता की मां ने धनताला पुल‍िस स्टेशन में श‍िकायत दर्ज करवाई, और पुलिस को बताया कि सातवीं क्लास में पढ़ने वाली उसकी बेटी के साथ उसके क्लासमेट ने शारीर‍िक छेड़खानी की और फ‍िर मोबाइल फोन में उन फोटो को सेव कर उसे ब्लैकमेल क‍िया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की, जिसमें पता चला कि नाबाल‍िग आरोपी अपने पर‍िवार के साथ बांग्लादेश भाग गया है. वहां उसके दादा रहते हैं.

नाबालिग बच्ची के परिजनों का आरोप है कि दत्तपुलिया ग्राम पंचायत के एक बीजेपी सदस्य के देवर ने आरोपी छात्र और उसके परिवार को बांग्लादेश भागने में मदद की है. वहीं बीजेपी पंचायत सदस्य के देवर ने दावा करते हुए बदनाम करने की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि रेप पीड़िता की मां के आरोप बेबुनियाद हैं. मैं पीड़ित परिवार को मदद देने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. वहीं तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व  विधायक समीर कुमार पोद्दार ने कहा, ‘यह घटना बेहद दुखद है. जिस परिवार पर आरोप है उसने विधान सभा चुनाव में बीजेपी का होकर काम किया है. बीजेपी की अंदरूनी कलह सबके सामने है.

Share This Article