सिटी पोस्ट लाइव : भगवान परशुराम मंदिर में भगवान परशुराम, लक्ष्मी नारायण, गौरी शंकर, राम दरबार, राधा कृष्णा, श्याम बाबा, शिव परिवार, खाटूजी, शनिदेव आदि ग्यारह दरबार स्थापित किए जा रहें हैं | जिनकी प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना हुई और सभी देवी – देवताओं की पूजा के बाद नंदी श्राद्ध स्थान देवता की पूजा आदि विधि विधान से करा कर मूर्तियों का जलाधिवास कराया गया | प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना के लिए ग्यारह विज्ञान ब्राह्मणों की टीम आचार्य श्री जे. पी. मिश्रा जी के नेतत्व में वृन्दावन धाम से बुलाई गई है, जिसमें सुप्रसिद्ध विद्वान श्री अनिल त्रिवेदी जी, मुख्य आचार्य की भूमिका में श्री रामरतन जी शास्त्री श्री राजेंद्र प्रसाद जी शुक्ल, व श्री उमा शंकर जी शुक्ल आदि सम्मिलित हैं |
मुख्य यजमान के रूप में योगेश कौशिक, टेक चन्द गुप्ता, एडवोकेट संजय यादव, एस. पी. शर्मा, आर. पी. कौशिक यशोभूषण, अरुण कश्यप, एस. एल. कौशिक व मदन लाल शर्मा आदि सम्मिलित हुऐ | कार्यक्रम के प्रबंधक रामनिवास वत्स, वी. एम. कौशिक, डी. पी. शर्मा, विजय भारद्वाज, प्रदीप शर्मा, जय मुदगल, राज किशव कौशिक, राजेश शर्मा आदि की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है |
दिनांक 8 जुलाई 2021 वीरवार को मूर्तियों का अन्नाधिवास, 9 जुलाई को फल, पुष्प पत्र ,धृत मिष्ठान अधिवासलया, 10 जुलाई को महाभिषेक व शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसके आगे महिलाओं की कलश यात्रा रहेगी | 11 जुलाई को हवन तथा विशाल भंडारा आयोजीत किया जायेगा | सभी धर्म बंधुओं से निवेदन किया गया की कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठायें और पुण्य के भागी बने |
गुरुग्राम से द्विवेदी अरविन्द चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.