सिटी पोस्ट लाइव : रजौली थाना क्षेत्र के समेकित जांच चौकी से मंगलवार की देर रात एक पिकअप वाहन पर लदे 330 किलोग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाज को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर 24 घंटे झारखंड की ओर से आने वाली छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है. मंगलवार की देर रात उड़ीसा से पटना जाने वाली पिकअप वाहन की जांच की गई. जांच के दौरान पिकअप वाहन में रखे खाली कैरेट के नीचे छिपाकर 330 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
गांजा बरामद के बाद वाहन संख्या बीआर 33 एन 443 को पुलिस ने जब्त किया. वही वाहन में रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों की पहचान पटना जिले के अगमकुआं निवासी राहुल कुमार एवं समस्तीपुर जिले के रमेश कांत के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग गांजे की बड़ी खेप उड़ीसा से पटना लेकर जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त पदार्थों एवं गिरफ्तार लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार तस्करों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा. बताते चलें कि जब्त गांजे की बाजार मूल्य 20 लाख रुपया बताई जा रही है.
नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट
Comments are closed.