पूर्व MLC हुलास पाण्डेय बनाये गए LJP के प्रदेश संसदीय बोर्ड अध्यक्ष

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: एलजेपी में जब से टूट हुई है तब से सियासत में हलचल मची हुई है. वहीं, चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच भी काफी तानव उत्पन्न हो गए हैं. इस बीच चिराग पासवान ने पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. दरअसल, चिराग पासवान द्वारा पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय को एलजेपी प्रदेश संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया है.

बता दें कि, एलजेपी में हुई टूट के बाद से चिराग पासवान काफी एक्टिव मोड में आ चुके हैं. वहीं, स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पर वे पटना पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने आशीर्वाद यात्रा में भी शामिल हुए थे. वहीं, कल उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जिसके दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चाचा पशुपति पारस पर अपना जमकर भड़ास निकाला. वहीं, आज उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी दे डाली है.

Share This Article